India eyes a hat-trick of wins against New Zealand: भारत की नज़र ICC टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जीत की हैट्रिक पर

By mtvnewsbharat@gmail.com

Published on:

India eyes a hat-trick of wins against New Zealand India eyes a hat-trick of wins against New Zealand in ICC tournament

India eyes a hat-trick of wins against New Zealand: रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच खेला जाएगा – जिसमें भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। वैसे तो ये दोनों ही टीमें सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन ये मुक़ाबला तय करेगा कि ग्रुप ए की टेबल टॉपर न्यूज़ीलैंड की टीम होगी या फिर टीम इंडिया रहेगी शीर्ष पर।

India eyes a hat-trick of wins against New Zealand:

India eyes a hat-trick of wins against New Zealand
India eyes a hat-trick of wins against New Zealand (Image Source by gettyimages.in)

 

भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों के लिए ही अब तक ये प्रतियोगिता शानदार रही है। भारत ने जहां अब तक बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी है तो न्यूज़ीलैंड भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर अपराजित है।

ICC टूर्नामेंट में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर:

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 11 बार ICC वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और मज़ेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी क़रीब-क़रीब एक समान है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुक़ाबले में पांच बार बाज़ी भारत ने मारी है, तो न्यूज़ीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।

2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूज़ीलैंड आमने-सामने आए थे – एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफ़ाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफ़ी की करें तो इन दोनों के बीच बस एक बार टक्कर हुई है और वह भी 2000 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में, जहां भारत को हराकर न्यूज़ीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था।

दुबई की पिच का पेंच:

दुबई में खेले गए अब तक दोनों मुक़ाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और दोनों ही बार भारत ने आसानी से छह विकेट से मैच जीत लिया था। आंकडे बताने के लिए काफ़ी हैं कि दुबई की पिच धीमी और स्पिन की मददगार है।

सरी तरफ़ न्यूज़ीलैंड अब तक पाकिस्तान की पाटा पिच पर खेल रही थी जहां उन्होंने इस प्रतियोगिता के दो मैच और उससे पहले त्रिकोणीय सीरीज़ के तीन मैच खेले थे। ऐसे में उन्हें इस धीमी पिच पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फ़िलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बख़ूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे भी ये वही टीम है जो कुछ महीने पहले ही भारतीय पिचों पर भारत को टेस्ट में 3-0 से हराकर इतिहास रच चुकी है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

India's probable playing 11
India’s probable playing 11

 

सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने के बाद क्या भारतीय टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों में से किसी को आराम देना चाहेगी ? ये सवाल जब मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में केएल राहुल से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि बदलाव की कोई संभावना नहीं है।

राहुल ने कहा, “टीम में किसी तरह की फ़िटनेस की कोई समस्या नहीं है, ऐसे में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश फ़िलहाल नहीं है।”

हालांकि भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने कहा है कि भारत के सेमीफ़ाइनल से पहले सिर्फ़ एक दिन का विश्राम है तो ऐसे में गेंदबाज़ों को फ़्रेश रहना ज़रूरी है।

उन्होंने कहा, “गेंदबाज़ों को फ़्रेश रहना ज़रूरी है लेकिन साथ ही हम उन्हें इस मैच में आराम भी नहीं देना चाहते, लिहाज़ा मैच के दौरान हम गेंदबाज़ी को थोड़ा बांटना चाहेंगे।”

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग 11:

New Zealand's probable playing 11
New Zealand’s probable playing 11

 

न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से भी किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है, हालांकि भारत के ख़िलाफ़ पिछले दो ICC वनडे में लगातार दो शतक बनाने वाले डैरिल मिचेल को खिलाने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन वह कैसे अंतिम एकादश में फ़िट होंगे ये मुश्किल सवाल है।

विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन/डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, विलियम ओ’रुर्क

अगर आपको यह कंटेंट पसंद आया तो हमारी वेबसाइट cricksaga.com को फॉलो और शेयर जरूर करें |

 

Leave a Comment