India vs New Zealand Final: भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैण्ड को इस खिलाडी से लग रहा डर, फाइनल से पहले बना रहे खास प्लान

By mtvnewsbharat@gmail.com

Published on:

New Zealand planning for big threat Varun Chakaravarthy

India vs New Zealand Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले न्यूज़ीलैण्ड को वरुन चक्रवर्ती से लग रहा है डर, न्यूज़ीलैण्ड टीम के कप्तान और उनके हेड कोच बना रहें हैं वरुन चक्रवर्ती के खिलाफ खास प्लान जानने के लिए बने रहें हमारे साथ –

New Zealand planning for big threat Varun Chakaravarthy:

India vs New Zealand Final
India vs New Zealand Final (Image Source by gettyimages.in)

 

न्यूजीलैंड की टीम जब रविवार को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का (India vs New Zealand Final) फाइनल खेलने के लिए उतरेगी तो उनके मन में वरुण चक्रवर्ती का डर जरूर रहेगा। लीग स्टेज के अपने अंतिम मैच में उन्हें चक्रवर्ती की गेंद एकदम समझ में नहीं आई थी और टीम 250 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी थी।

चक्रवर्ती ने उस मैच में केवल 42 रन देकर ही पांच विकेट झटक लिए थे। इस प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती ने सेमीफाइनल भी खेला और अब उनके फाइनल में खेलने की भी पूरी उम्मीद है। कीवी टीम के हेडकोच गैरी स्टीड भी इस खतरे को अच्छे से महसूस कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि उनकी टीम कैसे इस खतरे को दूर करने की कोशिश करेगी |

न्यूजीलैंड का खेमा चक्रवर्ती के प्रमुख हथियारों को काफी बारीकी से देख रही है और उनसे निपटने के प्लान भी बना रही है। चक्रवर्ती अंदर और बाहर जाने वाली गेंदों के साथ ही सीधी रहने वाली गेंद से भी बल्लेबाजों को खूब छकाते हैं |

जाने क्या कहा न्यूजीलैंड के कोच ने:

Know what New Zealand's coach said
Know what New Zealand’s coach said

 

स्टीड ने कहा, “पिछले मैच में हमारे खिलाफ 42 रन देकर पांच विकेट लेने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो फाइनल भी खेलेंगे। हम इसको लेकर अपनी तैयारी करेंगे और रणनीति बनाएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो शानदार गेंदबाज हैं। पिछले मैच में उन्होंने अपनी स्किल दिखाई थी और इस बार भी बहुत बड़ा खतरा होंगे। हम सोच विचार कर रहे हैं कि किस तरह उनके खिलाफ रन बनाएंगे और उनके खतरें को कम कर सकेंगे।”

स्टीड ने दिया पहले बल्लेबाजी करने का संकेत:

Stead hinted at batting first
Stead hinted at batting first

 

फाइनल मैच में दोनों टीमों पर दबाव रहता है और अधिकतर टीमें स्कोर का पीछा करने की बजाय पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। न्यूजीलैंड के कोच ने भी पहले बल्लेबाजी करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इसका प्रमुख कारण चक्रवर्ती से निपटने का बताया है। दरअसल उन्हें लगता है कि दिन में चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज को रात में खेलने की अपेक्षा अधिक आसान रहता है।

उन्होंने बताया, जब आपके पास इस तरह का कोई कलाई का स्पिनर हो तो बल्लेबाज हमेशा परेशानी में ही रहते हैं। मुझे लगता है कि जब आप दिन में ये चीजें देखते हैं तो थोड़ी आसानी होती है।

यह भी देखें:

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट का महानायक जिसने अपनी मेहनत की दम पर बदल डाला क्रिकेट का इतिहास

 

Leave a Comment