रोहित शर्मा ने टोटल अब तक 265 वनडे मैच खेलें हैं
इसमें रोहित शर्मा को 257 पारी खेलने को मिली हैं जिसमे उन्होंने 49.2 की एवरेज से 11755 रन बनाया है
रोहित शर्मा ने 92.4 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है
रोहित शर्मा ने 31 सतक लगाया है और 57 अर्द्धसतक जड़ा है
रोहित शर्मा ने अपने कैरियर में 1012 चौका और 331 छक्का लगाया है
रोहित शर्मा ने अपने कैरियर में तीन दोहरा शतक भी लगाया है जिसमें 2 श्रीलंका के खिलाफ लगाया है
रोहित शर्मा अपने कैरियर में 36 बार नॉटआउट रहें हैं
रोहित शर्मा ने अपना पहला वनडे क्रिकेट मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था
अगर हम बात करे रोहित शर्मा के हाई स्कोर की उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन एक पारी में लगाया है